, , , ,

MP Samvida Shikshak Varg 3 Apply Online 2021

MP Samvida Shikshak Varg 3 Apply Online 2021: प्राथमिक शिक्षक में Online आवेदन किया जा सकता हैं. MP Samvida Shikshak Varg 3 या Prathamik Shikshak का विज्ञापन अभी नहीं आया हैं. संविदा शिक्षक वर्ग 3 का विज्ञापन जल्द ही घोषित हो सकता हैं. इसमें आवेदन करने के लिए आपको बारहवी के साथ डी.एड पास होना जरूरी हैं. इसमें आवेदन करने के लिए आपको 40 वर्ष से कम होना आवश्यक हैं. यह आयु सीमा मध्यप्रदेश के सामान्य वर्ग के उम्मीदवारो के लिए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को अलग से आरक्षण प्राप्त हैं. दिव्यांग और अतिथि शिक्षको के लिए भी अलग से आरक्षण निर्धारित किया गया हैं.
मध्यप्रदेश (MP) वर्ग 3 परीक्षा की नई अपडेट आई हैं अब मध्यप्रदेश व्यापम ने नई परीक्षा तिथियों की घोषित की हैं. अब प्राथमिक शिक्षक की परीक्षा December 2021 से January 2022 तक चलेगी. और इस परीक्षा के एडमिट कार्ड December माह के पहले सप्ताह से आने लगेंगे.

samvida varg 3
MP प्राथमिक शिक्षक का विज्ञापन कहाँ कहाँ मिलेगा: MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 का विज्ञापन MP व्यापम (MPPEB) पर देखा जा सकता हैं. मध्यप्रदेश व्यापम की वेबसाइट की जानकारी नीचे दी गई हैं. इसके साथ Mponline पोर्टल में भी इस भर्ती का विज्ञापन देखा जा सकेगा. और सिलेबस सम्बंधित जानकारी सभी जानकारी आप PDF के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.
mp samvida varg 3 apply online
  • मध्यप्रदेश व्यापम (MP PEB) की वेबसाइट: peb.mp.gov.in
  • संविदा भर्ती के लिए Mponline पोर्टल की वेबसाइट: peb.mponline.gov.in

अगर आ ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप Notification के अच्छे से पढ़ ले. खुद को योग्य पाए जाने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करे. ऑनलाइन आवेदन में गड़बड़ी आपकी भर्ती की पात्रता को रद्द कर देती हैं. इसीलिए आप आवेदन करने में असमर्थ हैं तो आपको नजदीकी Mp Online Portal की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना चाहिए.
  • सबसे पहले आप ऊपर दी गई Mponline पोर्टल की वेबसाइट पर विजिट करे.
  • खुद को योग्य पाए जाने के बाद Apply Online बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपनी सभी जानकारी अपनी मार्कशीट के आधार पर सही सही भरे.
  • जन्मतिथि, माता और पिता का नाम भरते समय सावधानी भरते.
  • अपनी शैक्षणिक योग्यता को भरे.
  • सभी जानकारी सही सही भरने के बाद आप अपनी फोटो अपलोड करे. 
  • आपकी फोटो Mponline पोर्टल के मापदंडो में खरी उतरना चाहिए.
  • अपने हस्ताक्षर की फोटो को अपलोड करे.
  • इसके बाद अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से पेमेंट करे.
  • आपका आवेदन सफलता पूर्वक जमा हो जाएगा.
  • आवेदन सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाने के बाद application form का print out लेना न भूले.
  • एप्लीकेशन फॉर्म का पीडीऍफ़ भी Save करना न भूले.
Share:

1 comment: