MP Samvida Varg 3 Hall Ticket 2021 Download - Exam Dates News 2021

mp samvida varg 3
कोरोना वायरस के चलते मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 या प्राथमिक शिक्षक की भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं नई परीक्षा तिथि December 2021-January 2022 हैं.
MP Samvida Varg 3 का विज्ञापन जल्द ही घोषित होंगा. क्योकि मध्यप्रदेश सरकार ने संकेत दिए हैं की संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती परीक्षा 2021 में ही होगी. अगर आप इस वेबसाइट पर नए हैं तो आपको बता दू इस वेबसाइट के माध्यम से आप मध्यप्रदेश (MP) प्राथमिक शिक्षक / वर्ग 3 की भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस वेबसाइट के माध्यम से आपको MP Samvida Varg 3 की पूरी जानकारी दी जाएगी. जिसमे MP Samvida Varg 3 Notification, MP Samvida Varg 3 Syllabus, MP Samvida Varg 3 पात्रता, MP Samvida Varg 3 Apply Online तिथि, MP Samvida Varg 3 आयु सीमा, MP Samvida Varg 3 योग्यता आदि.

MP Samvida Varg 3 Notification 2021-2022

सबसे पहले आपको बता दे MP Samvida Varg 3 का नाम परिवर्तित करके अब "प्राथमिक शिक्षक" कर दिया गया हैं. इस भर्ती का विज्ञापन अभी घोषित नहीं हुआ हैं. परन्तु जल्द ही घोषित होगा. और इस भर्ती की पूरी जानकारी हम आपको इसी वेबसाइट के माध्यम से देंगे. अभी हम आपको इस भर्ती की कुछ जानकारी पिछली भर्ती के आधार पर देंगे. जिससे आपको कुछ अंदाजा हो जाए की भर्ती का प्रारूप क्या हो सकता हैं.

MP Samvida Varg 3 Apply Online 2021-2022

 MP Samvida Varg 3 का विज्ञापन MP PEB या MP Vyapam या MP Online Portal पर घोषित होगा. आप इन तीनो वेबसाइट के माध्यम से भर्ती परीक्षा का विज्ञापन देख सकते हैं. साथ ही अपने आपको योग्य आपये जाने पर खुद घर बैठे आवेदन भी कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ निर्देशों का पालन करना होगा जिसकी जानकारी नीचे दी गई हैं.
  • आवेदन करने के लिए आपको Mp Online Portal पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद आपको Homepage पर भर्ती के विज्ञापन की लिंक पर क्लिक करने होगा.
  • यदि homepage पर आपको लिंक नहीं दिख रही हैं तो आप Mp ऑनलाइन पोर्टल पर MP PEB के पेज पर विजिट कीजिये.
  • इसके बाद आप Apply ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.
  • इसके बाद आप अपना नाम और अन्य जरूरी जानकारी को डालकर अपना फॉर्म भर सकते हैं.
  • अंत में आपको अपनी योग्यता, फोटो और हस्ताक्षर की फोटो को अपलोड करके पेमेंट करके आप सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं.

MP Varg 3 Education Qualification 2021-2022

संविदा शिक्षक वर्ग 3 (प्राथमिक शिक्षक) में आवेदन करने के लिए आपको बारहवी पास होना अनिवार्य हैं. साथ ही आपके पास डी.एड की डिग्री या समकक्ष होना अनिवार्य हैं. अगर आप संविदा शिक्षक वर्ग 3 में बिना डी.एड के आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं. क्योकि वर्ग 3 का प्रयोगशाला शिक्षक पद के लिए डी.एड अनिवार्य नहीं हैं. इसमें आवेदन के लिए बारहवी गणित विषय के साथ पास होना आवश्यक हैं. परन्तु अभी भर्ती नहीं आई हैं भर्ती का विज्ञापन आते ही पूरी जानकारी इसी वेबसाइट के माध्यम से आपको दे दी जायेगी.
 (Watch Samvida Varg 3 Qualification)

MP Varg 3 Teacher Selection Process 2021-2022

संविदा शिक्षक वर्ग 3 (प्राथमिक शिक्षक) का कार्य पहली से छटवी कक्षा तक के छात्रों को शिक्षित करना होगा हैं. अगर आप इस वर्ग के लिए आवेदन करते हैं तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट पास करना होगा उसके बाद अपने पसंद के जिले का चयन करना होगा. अगर आपका सिलेक्शन काउन्सलिंग के माध्यम से हो जाता हैं तो आपका मेडिकल कर आपको पद सौप दिया जाएगा.

MP Samvida Varg 3 Teacher Age Limit 2021-2022

Samvida Shikshak Varg 3 (Prathamik Shikshak) में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होना आवश्यक हैं. अधिकतम आयु सीमा मध्यप्रदेश के सामान्य वर्ग के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई हैं. अगर आप Samvida Shikshak Varg 3 (Prathamik Shikshak) के लिए चयनित होते हैं तो आपको अनुमानित वेतन 26000 मिलेगा. और यह अब नियमित शिक्षक भर्ती हैं ना की संविदा. इसीलिए आपको नियमित शिक्षको प्राप्त होने वाले सभी भत्ते एवं अन्य लाभ मिलेंगे.

MP Samvida Varg 3 Syllabus 2021-2022

 MP Samvida Varg 3 का Syllabus अभी घोषित नहीं हुआ हैं परन्तु जल्द ही घोषित होगा. अभी हम आपको पिछली भर्ती के अनुसार पूछे गये प्रश्नों का syllabus बता रहे हैं. जिसके आधार पर आप अपनी पढाई शुरू कर सकते हैं. प्रथम भाषा हिंदी हो सकती हैं, दूसरी भाषा इंग्लिश या अन्य कोई भी हो सकती हैं. साथ ही आपको गणित और बालविकास की भी तैयारी करनी होगी.
  • 1st Language
  • 2nd Language
  • Maths
  • Child Development & Pedagogy
  • Environmental Study
अधिक जानकारी के लिए आप रोजाना इसी वेबसाइट पर विजिट करे. और हम आपको प्रत्येक दो दिन में इस भर्ती से सम्बंधित ताजा खबरों की जानकारी देंगे. जो हमें इन्टरनेट और समाचार पत्रों से प्राप्त होगी. साथ ही व्यापम की Official घोषणा की भी जानकारी हम इसी वेबसाइट पर देंगे.

5 comments: